कपिलवस्तु महोउत्सव का CM योगी ने दीप प्रज्ववलन कर उदघाटन किया
सिद्धार्थनगर जिले के स्थापना दिवस पर मनाये जाने वाले कपिलवस्तु महोउत्सव/काला नमक महोउत्सव का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुवल जुड़कर दीप प्रज्ववलन कर उदघाटन किया।ये महोउत्सव 13मार्च से 15 मार्च तक तीनो का का मनाया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि काला नमक का 26सौ वर्ष का लिखित इतिहास है।सिद्धार्थनगर जिले का काला नमक चावल देश व विदेशों तक अपनी महक पहुँचायी है।2018 में इस काला नमक चावल को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट में चयन हमारी सरकार ने किया है।
ये भी पढ़ें-इस तारीख को रिलीज होगी ‘बबुनी तेरे रंग में’
6करोड़ की लागत से काला नमक चावल के भंडारण के लिये वातानुकूलित भण्डारण केंद्र बनने जा रहा है।सिद्धार्थनगर जिले के काला नमक चावल का प्रोडक्शन का काम यहां के जनप्रतिनिधियों को भी करना चाहिये।इस बार इस महोउत्सव को काला नमक चावल का थीम दिया गया है।हर जगह निमंत्रण पत्र से लेकर स्टेज तक काला नमक चावल को स्थान देकर इसे आगे बढाने की कोशिश की गयी।इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जी प्रताप सिंह,जिले बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल,विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह,श्याम धनी राही, चौधरी अमर सिंह,जिलाधिकारी दीपक मीणा,पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी,सीडीओ पुलकित गर्ग,अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत सहित हजारों लोग मौजूद रहे।