CM योगी ने विधानभवन में फहराया तिरंगा, बोले- सभी क्रांतिकारियों को करता हूं नमन
Uttar Pradesh News, 15th August 2021: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) के मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) देश की 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को सुबह 9 बजे विधानभवन प्रांगण में ध्वाजारोहण किया. इस मौके पर सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि झांसी में रानी लक्ष्मीबाई, बलिया में मंगल पांडे के नेतृत्व में स्वतंत्रता की लड़ाई आगे बढ़ी. 1942 में ही बलिया ने खुद को स्वाधीन घोषित कर दिया था. उन्होंने कहा कि लखनऊ के काकोरी में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह ने क्रांति का बिगुल बजाया, आज देश के सभी क्रांतिकारियों को नमन करता हूं.
देश की स्वाधीनता के बाद देश की बाह्य और आतंरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने और भारत के नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने वाले भारत के सभी वीर जवानों जिन्होंने देश में विभिन्न युद्धों में अपना बलिदान दिया, मैं उन सभी जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.