सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं को दी खुशखबरी, जाने क्या
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए शुभ समाचार है. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नई भर्ती की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है. अब प्रदेश में जल्द ही 50 हजार पदों की बहाली की जाएगी. सरकार की मंजूरी के बाद रिक्त पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी पीईटी कराएगा.
ये भी पढ़ें-मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस पर वेंकैया नायडू ने ये कहा
इसके अतिरिक्त 2 वर्षों में हुई परीक्षाओं के परिणाम को दो माह में घोषित कर दिया जाएगा. इस प्रयास से यूपी में 50 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल जाएगा. विभाग इस संबंध में राज्य सरकार को जल्द ही जानकारी दे देगा. परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी करने के लिए विभाग ने कई निर्देश दिए हैं.