सीएम योगी ने गौशाला में गायों को खिलाया चारा, कालू को किया दुलार
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सुबह गौशाला में गायों को चारा खिलाया. उसके बाद उन्होंने पालतू कुत्ते कालू को बिस्कुट खिलाकर दुलार किया. इसके पूर्व वे गोरक्षनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचे और वहां पर पूजन-अर्चन किया. इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण कर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेम्स का निरीक्षण किया और वहां आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में 200 बेड के कोविड-19 भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर साफ-सफाई से लेकर अन्य सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद वे सीधे एनेक्सी भवन पहुंचे और वहां पर अधिकारियों के साथ बार और उससे बचाव और राहत-बचाव को लेकर समीक्षा बैठक की. यहां पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया और यह भी सुनिश्चित किया कि बाढ़ में राशन से लेकर अन्य जरूरत की सारी सुविधाएं ग्रामीणों को मिल सके.