सीएम योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, जानिए क्या कहा
बीते पांच साल में प्रदेश में कोई आतंकी घटना और दंगा नहीं हुआ
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. सीएम योगी ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस महामारी सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है. उन्होंने दावा किया कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, डकैती में 58, लूट के मामलों में 64, हत्या में 3, फिरौती एवं अपहरण में 53 सहित दहेज व बलात्कार के मामलों में 47 परसेंट गिरावट दर्ज की गई है. सीएम योगी ने कहा कि बीते पांच साल में प्रदेश में कोई आतंकी घटना और दंगा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाया गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने सीमावर्ती राज्यों में ज्वाइंट पेट्रोलिंग की कार्रवाई की. उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसमें पिछले पांच सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ है. हमने पुलिस रिफार्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी. हमने 4 पुलिस कमिश्नरेट स्थापित की. उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में पुलिस रिफार्म एक सपना था, क्योंकि कोई सोचता ही नहीं था. सत्ता में आने के बाद पुलिस राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा हो जाता था. हमने डेढ़ लाख पुलिस की निष्पक्ष तरीके से भर्ती का काम पूरा किया.
लखनऊ में एडवांस ब्रह्मोस मिसाइल
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में एडवांस ब्रह्मोस मिसाइल बन रही है. वहीं एंटी भूमाफिया स्क्वाइड ने 66 हजार हेक्टेयर जमीन माफियाओं के खाली कराई है. इस जमीन को कॉलेज और अन्य विकास कार्यों में उपयोग किया जा रहा है. वहीं प्रदेश सरकार ने सिचाईं की लंबी समय से लंबित पड़ी योजनाओं पर काम शुरू किया. हमने अभी प्रधानमंत्री के हाथों से सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन कराया. इसी के साथ 18 लंबित परियोजनाओं को पूरा कर लिया है.
20 नई चीनी मीलों के आधुनिकरण
पिछली दो सरकारों ने जितना गेहूं खरीदा उतरा बीजेपी की पांच साल की सरकार ने अकेले खरीदा है. वहीं सपा सरकार के समय 29 चीनी मीलें बिकी थी. बीजेपी सरकार में भले की कोरोना का समय आया हो लेकिन एक भी चीनी मील बंद नहीं हुई. वहीं हमने तीन चीनी मील लगाई हैं. वहीं 20 नई चीनी मीलों के आधुनिकरण के लिए सरकार काम कर रही है.
इतने सरकारी स्कूलों की बदली तस्वीर
सीएम योगी ने कहा कि जितनी सरकारी नौकरी सपा-बसपा ने मिलकर पिछले 10 सालों में नहीं दी थी, उससे ज्यादा नौकरी भाजपा सरकार ने महज 5 सालों में दी है. वहीं सपा-बसपा के राज में सिर्फ चूल्हा-चौका तक सीमित रहने वाली बहन-बेटियों को उनके हिस्सा का आसमान भाजपा सरकार ने दिलाया ताकि वो अपने सपनों की उड़ान भर सकें. 10 लाख स्वयं सहायता समूह बनाकर 1 करोड़ महिलाओं को जोड़ा गया है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी के सरकारी स्कूल जो सपा-बसपा के राज में जर्जर और खस्ताहालत में थे, 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए लगभग 1.44 लाख सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली गई.
गरीबों को घर देने का किया काम
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार वर्तमान में 1 करोड़ परिवारों को सालाना 12 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन दे रही है. वहीं वर्तमान में डेढ़ लाख श्रमिकों के बच्चों की शादी के लिए भी काम किया है. प्रदेश सरकार ने 5 लाख गरीबों को घर देने का काम किया. वहीं अगर हम हेल्थ स्ट्रकचर की बात करें तो 2017 तक 12 मेडिकल कॉलेज बने थे. आज उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल में 33 मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. वहीं 17 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुकी हैं. इसी के साथ 2 एम्स बनाने की कार्रवाई चल रही है. वहीं पाचं करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का बीमा उपलब्ध कराया गया है.