सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- इस चुनाव सपा का पत्ता साफ़…
सीएम योगी ने कहा- इस बार फिर प्रदेश में आएगी भाजपा
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सपा-बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सुल्तानपुर रैली के दौरान सीएम योगी ने एक बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव व बसपा सुपीमों मायावती पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण तक हुए मतदान से जो रुझान सामने आ रहे हैं उससे लग रहा है कि सपा का सूपड़ा साफ पूरी तरह से साफ़ हो चुका है. बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएंगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूब रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि एक मजबूत सरकार दमदार होती है और इसीलिए लोग फिर से बीजेपी के साथ हैं.
सीएम योगी सपा समेत इन पार्टियों पर बोला हमला
सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा जब भी सत्ता में आई, वह अपने साथ आतंकवाद और अपराध को भी साथ लाई है. सपा के समय प्रदेश में 700 देंगे हुए और बसपा के समय 364 दंगे हुए थे. सपा की पहली सरकार के समय दर्ज़नों आतंकी घटनाएं हुई थीं. इन घटनाओं में दर्ज़नों लोगों की मृत्यु हुई थी. इस प्रदेश के लोग एक बार फिर उस अराजक दौर में नहीं लौटना चाहते हैं. इसलिए वह बीजेपी के साथ खड़े हैं.
दमदार सरकार लाती है बड़ी- बड़ी योजनाएं
सीएम योगी ने कहा एक मजबूत सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं. गरीब कल्याण योजनाओं को भी लागू करती हैं और अपराधियों और माफियाओं को कठोर दंड देती है.पिछले पांच साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ. अपराधी जेल में ही सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस बार प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार आएगी.