नेपाल से दोस्ती के नाम CM योगी का ऐलान, इंटरनेशनल रूट पर बनेंगे मैत्री हब
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से नेपाल जाने वाले मार्गों लुम्बिनी- नौगढ़- बांसी-सिद्धार्थनगर, सोनौली- नौतनवां- गोरखपुर तथा बाराबंकी-बहराइच-नानपारा-रुपईडीहा
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से नेपाल जाने वाले मार्गों लुम्बिनी- नौगढ़- बांसी-सिद्धार्थनगर, सोनौली- नौतनवां- गोरखपुर तथा बाराबंकी-बहराइच-नानपारा-रुपईडीहा, मार्ग पर भारत-नेपाल मैत्री हब विकसित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत-नेपाल मैत्री हब के तहत नेपाल सीमा से 1-10 किमी के अंदर करीब 100 एकड़ भूमि में चिकित्सा, शिक्षा, मंडी, पर्यटन, शॉपिंग मॉल, बस अड्डा आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।
विकास पीपीपी मोड पर कराने की बात कही-Up News
सीएम ने यह निर्देश मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर अन्तरराष्ट्रीय और अन्तर्राज्यीय सीमा मार्गों के विकास के सम्बंध में किए गए प्रस्तुतिकरण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय हब के नजदीकी मुख्य कस्बे को संबंधित विभागों द्वारा विकसित किया जाए। अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर ‘भारत-नेपाल मैत्री द्वार’ का निर्माण कराया जाए। उन्होंने इन सुविधाओं का विकास पीपीपी मोड पर कराने की बात कही।
प्रमुख मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार
सीएम ने कहा कि अन्तर्राज्यीय सीमा मार्गों के तहत बिहार जाने वाले जीटी रोड पर जनपद चन्दौली, लखनऊ-गोरखपुर-गोपालगंज-मुजफ्फरपुर मार्ग पर जनपद कुशीनगर, मध्य प्रदेश राज्य जाने वाले सतना-चित्रकूट-कर्वी मार्ग पर जनपद चित्रकूट, उत्तराखण्ड राज्य जाने वाले सहारनपुर-देहरादून मार्ग पर जनपद सहारनपुर, मेरठ-पौड़ी मार्ग पर जनपद बिजनौर, राजस्थान राज्य जाने वाले मथुरा-भरतपुर मार्ग पर जनपद मथुरा तथा झारखंड जाने वाले रीवा-रांची मार्ग पर जनपद सोनभद्र में बहुद्देशीय बुनियादी सुविधाओं एवं भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य आज करेंगे नामांकन, विधान परिषद भेजेंगे अखिलेश यादव
ये भी पढ़ें-MLC चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी 9 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे मिली सीट