सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को दी ईद की बधाई, कहा- कोरोना संक्रमण से बचें
सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी को दी ईद की बधाई, कोरोना को लेकर कही ये बात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फ़ित्र के खास दिन पर देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने लोगों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फ़ित्र मनाने की अपील की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईद-उल-फ़ित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है. खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है.
सीएम योगी ने कहा यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद के त्योहार पर सभी को सद्भाव व सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी सभी को त्योहार की शुभकामनाएं
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती तथा ईद उल फ़ित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा है कि भगवान परशुराम हमें बहादुरी व ईमानदारी का संदेश देते हैं. ईद उल फितर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन समाज के भले के लिए सामूहिक सद्भाव, लगाव और सबको साथ लेकर चलने की भावना को बढ़ाएगा.
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद की मुबारकबाद देते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा है कि ईद परस्पर, सद्भाव, सौहार्द और मिलन का त्योहार है. यूपी विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने भगवान परशुराम जयन्ती, अक्षय तृतीया एवं ईद-उल-फितर के पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना की है.
सतीश महाना ने कहा कि अक्षय तृतीया के सर्व सिद्धयोग तिथि पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाती है. भगवान परशुराम के बताए नियमों व सिद्धांतों को हमें अपने जीवन में आत्मसात कर आम जनमानस के कल्याण का काम करना चाहिए.