CM योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को लिखा पत्र, की ये अपील
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (CM Yogi Adityanath) कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के दौरान सरकार की तैयारियों और प्रयासों को एकर सभी मीडिया सम्पादकों और वरिष्ठ पत्रकारों को पत्र लिखकर अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने मीडिया से अपने संवाद में कहा है कि प्रदेश में तैयारी पहले से बेहतर है. ऑक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं है. कालाबाजारी और जमाखोरी बड़ी समस्या है. जिन्हें ऑक्सीजन की जरुरत नहीं है वे भी इसके लिए परेशान हो रहे हैं.
उन्होंने अपने पत्र में रामचरित मानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए लिखा “धीरज धर्म मित्र अरु नारी। आपद काल परिखिअहिं चारी।।” का संदेश है. यह भी एक आपदाकाल है, है. इसे सामान्य वायरल फीवर भर मान लेना भारी भूल होगी. मैं खुद इसकी चपेट में हूं. 13 अप्रैल से ही आइसोलेशन में रहते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. उन्होंने लिखा उत्तर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए हमें यहां की व्यापक आबादी, जनसांख्यकीय विविधता को भी दृष्टिगत रखना होगा. इस बार की लहर पिछली बार की तुलना में लगभग तीस गुना अधिक संक्रामक है. इस तथ्य को समझते हुए राज्य सरकार द्वारा मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा सरकार की तैयारी पहले से बेहतर है. पिछले दिनों दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा हुई, तो रातों-रात एक से डेढ़ लाख प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ. हमने बसें लगाई, व्यवस्था की. सभी का टेस्ट कराया और आवश्यकतानुसार क्वारन्टीन किया. यह सारी कार्यवाई त्वरित थी.