अयोध्या में जमकर बरसे CM योगी आदित्यनाथ, सपा ने राम भक्तों पर चलवाई गोली
राम मंदिर बन रहा है क्या वह काम कांग्रेस, सपा या बसपा कर सकती थी
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का रण चौथे चरण में पहुंच चुका है और अब पांचवें चरण के लिए चुनावी शोर जोरों पर है. मंगलवार को अयोध्या के मिल्कीपुर और बीकापुर में पार्टी प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में सभी की निगाहें अयोध्या पर है. आज जो राम मंदिर बन रहा है क्या वह काम कांग्रेस, सपा या बसपा कर सकती थी. जिन लोगों ने राम मंदिर पर ताले लगवाए, जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलवाई क्या वे राम मंदिर का निरमन कर सकते थे? आज अयोध्या एक सुंदर नगरी के रूप में विकसित हो रही है. इसलिए हमने फ़ैजाबाद को भी अयोध्या कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने बीकापुर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान के पक्ष में समर्थन मांगा, साथ ही कहा कि सभी पांचों सीटों पर कमल खिलाकर एक दमदार और मजबूत सरकार बनाना है. उन्होंने इस दौरान सैफई महोत्सव और अयोध्या के दीपोत्सव का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भव्य दीपावली से जहां कुम्हारों को रोजगार मिल रहा है वहीं, पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या पर हैं.
आतंकियों को छोड़ने का काम किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये जो धमकीबाज हैं, साढ़े चार वर्षों तक दुबके थे, लेकिन चुनाव के समय इनकी आवाज निकल रही है, चिंता मत करों 10 मार्च के बाद फिर इन्हें शांत कर देंगे. मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट भी दिया और कहा कि सरकार बनते ही हमने 86 लाख किसानों का कर्ज माफ़ किया. हमने अवैध बूचड़खानों को बंद किया। हमारी सरकार गौमाता को काटने नहीं देगी, लेकिन अन्नदाता किसानों को भी दिक्कत नहीं होने देंगे. इसलिए सरकार ने निर्णय किया है कि गौशाला का निर्माण होगा. गौशालाओं को ऊर्जा से जोड़ा जाएगा, प्राकृतिक खेती से उन्हें जोड़ा जाएगा. हर कसाई को पाप से मुक्त किया जा रहा है, अब वे सब्जियों के ठेले लगाते नजर आएंगे. याद कीजिए समाजवादी पार्टी सरकार आई तो उसका पहला फैसला क्या था? आतंकियों को छोड़ने का काम था. रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला हुआ था, उन आतंकियों को छोड़ने का काम किया.
कोरोना काल में लोगों को किया गुमराह
मुख्यमंत्री ने बीकापुर और मिल्कीपुर में लोगों से अपील की कि जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलाई उन्हें जवाब देने का मौका है. इन लोगों को घुसने नहीं देना है. कोरोना खंडकाल में भी इन लोगों ने जनता को गुमराह करने का काम किया. कोरोना टीका को मोदी टीका बताकर जनता की जान जोखिम में डालने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली की भी जाति होती थी, लेकिन हमारी सरकार में सबको बिजली दी गई.