किसानों का हक मारने वाले दलालों,बिचौलियों की लड़ाई लड़ रहा है विपक्ष- CM योगी आदित्यनाथ
बरेली/लखनऊ 17 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान सम्मेलन के जरिए किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया. अपने खास अंदाज में योगी किसानों से मुखातिब हुए। किसान सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री विपक्ष पर खूब बरसे । योगी ने कहा कि किसानों की बेहतरी से विपक्ष को परेशानी है। किसानों के हक का 90 फीसदी चट कर जाने वाले बिचौलियों, दलालों की लड़ाई लड़ रहा है विपक्ष । योगी ने कहा एमएसपी और मंडियों के खत्म होने की अफवाह फैला कर किसानों को गुमराह करने की साजिश रच रहा है विपक्ष। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और कश्मीर में धारा 370 हटने से विपक्ष को परेशानी है । किसान सम्मेलन के मंच से योगी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम 4 लाख नवजवानों को सरकारी नौकरी दे चुके होंगे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग देश के किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं । एक झूठ को सौ बार बोलने वाली कम्युनिजम की थ्योरी कभी सफल नहीं होने वाली । हम सत्यमेव जयते को मानने वाले लोग हैं। सत्य के मार्ग पर चलेंगे और सच बोलेंगे । यही मोदी जी कर रहे हैं। योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जिनको किसानों के जीवन में परिवर्तन अच्छा नहीं लगता है । खेत से खलिहान, बीज से बाजार तक की सभी सुविधाएं मोदी जी किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं । सोएल हेल्थ कार्ड उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। 36 हजार करोड़ रुपये किसानों की कर्ज माफी, सोलर पंप वितरण और एमएसपी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। कल ही केंद्रीय कैबिनेट ने 3500 करोड़ की गन्ना एक्सपोर्ट सबसिडी सीधे किसानों के खातों में भेजने का फैसला किया है। मोदी जी द्वारा शासन की योजनाओं का सीधा लाभ किसानों को पहुंच रहा है। इसी बात की विपक्ष को परेशानी है। इन लोगों ने हमेशा अन्नदाता के हक पर डकैती डालने का काम किया है। स्वर्गीय राजीव गांधी जी ऐसे ही नहीं कहते थे कि मैं 100 रुपये भेजता हूं तो 10 रुपये ही लोगों तक पहुंचता है। किसानों की बेहतरी से परेशान होने वाले ये वही दलाल और बिचौलिये हैं, जो नब्बे रुपये चट कर जाते थे।
आज किसान,मजदूर,महिलाओं और नवजवानों के खातों में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं । एक्सपोर्ट सब्सिडी का लाभ सीधे किसानों को मिलेगा। इसके लिए मैं किसानों की ओर से मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।
बाजार में होगी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, किसानों को मिलेगी ज्यादा कीमत
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को गुमराह किया गया कि एमएसपी समाप्त हो गई। सरकार ने कहा कि एमएसपी की गारंटी दे रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने एमएसपी में बढ़ोत्तरी का काम किया है। दरअसल भारत की आस्था में जिनका विश्वास नहीं है वे लोग परेशान हैं । किसानों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो और किसानों को ज्यादा कीमत मिले इस लिए कृषि कानून लेकर आए हैं। किसान कहीं भी जा कर अपनी फसल बेच सकता है। मंडी के अलावा बाहर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगेगा। जिन्हें किसानों की खुशहाली और प्रगति अच्छी नहीं लगती वे गुमराह करने का कार्य करते हैं। इस लिए हमें आपके पास आना पड़ रहा है। 2017 में सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में हमने 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये की कर्ज माफी का फैसला किया। हमने किसानों की फसलों को खरीदा। प्रदेश भर में क्रय केंद्र बनाये। उन्होंने कहा सरकार में आते ही हमने 36 लाख मी.टन गेहूं और 46 लाख मी.टन धान की खरीद की। जिसे आगे बढ़ाते हुए अगली बार 56 लाख मी. टन गेहूं और 52 लाख मी.टन धान खरीदा। अभी भी धान की खरीद हो रही है।
पिछली सरकारों में बंद हो रही थी चीनी मिलें
उन्होंने कहा पिछली सरकारों में एक के बाद एक चीनी मिलें बंद हो रही थी। 6 वर्षों तक गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ था। हमने 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया। चौधरी चरण सिंह जी किसानों के मसीहा थे। उनके क्षेत्र रमाला के लोगों की 30 वर्षों से मांग थी कि चीनी मिल का नवीनीकरण और विस्तारीकरण होना चाहिए। सरकार बनने के बाद हमने रमाला चीनी मिल के नवीनीकरण का शुभारंभ किया। आने वाले समय में किसानों का भविष्य बहुत उज्जवल है। मांग के मुताबिक चीनी मिलों की भी बढ़ोत्तरी होगी। गुड़ उद्योग के लिए भी लाइसेंस उपलब्ध है। हम गन्ने के रस से सीधे एथेनाल बना रहे हैं। बायो फ्यूल की यूनिट लग रही है। ताकि फसलों के साथ ही किसानों को पराली का भी अतिरिक्त दाम मिल सके। कुछ लोगों को ये भी बुरा लग रहा है और वे किसानों को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं।
हमने मंडी समिति को ईनाम से जोड़ा है। 800 से अधिक मंडियां ईनाम से जुड़ी हुई हैं। मंडियों को तकनीक और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जोड़ रहे हैं। मंडियों में पार्किंग, किसानों के बैठने और शेड की सुविधा बना रहे हैं। विपक्ष गुमराह कर रहा है कि मंडी बंद हो जाएगी। विपक्ष पहले किसान सम्मान निधि को चुनावी शिगूफा बताता था। 22000 करोड़ रुपये से अधिक निधि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। 4300 करोड़ की नई किश्त आने वाली है जो किसानों के खातों में सीधे जाएगी।
योगी ने कहा कि हमने सूदखोरी पर लगाम लगाया है। सरकार और किसानों के बीच कोई बिचौलिया नहीं है। विपक्ष को इससे भी परेशानी है। विपक्ष गुमराह और विभाजित करने की राजनीति कर रहा है। सरकार गांव, किसान, मजदूर,महिलाओं और नवजवानों के लिए काम कर रही है। अव्यवस्था के लिए कोई छूट नहीं है।
राम मंदिर के शिलान्यास से विपक्ष को परेशानी
आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है । विपक्ष को उससे तकलीफ है। ये वही लोग हैं जो राम मंदिर के मुद्दे को लटकाते थे,भटकाते थे और हम सब को लड़ाते थे। विपक्षियों को तो अयोध्या जाने में भी परेशानी होती थी। हमारे यहां तो लोग अपने नाम के आगे या पीछे राम लगाते हैं। भगवान राम के प्रति भारत की सनातन आस्था जुड़ी हुई है। इस आस्था पर प्रहार करने वाले परेशान हैं। किसान भाई जब एक दूसरे से मिलते हैं तो राम राम कहते हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक राम नाम का मंत्र चलता है। मोदी जी आए भव्य राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ। शिलान्यास से विपक्ष को परेशानी हुई।
पूरे जम्मू कश्मीर का बजट चट कर जाते थे चार परिवार
विपक्ष को दूसरी परेशानी इस बात से थी कि 1952 में कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगा दी थी। वहां जाने के लिए परमिट लेना होता था। परमिट सिस्टम को समाप्त करने के लिए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। भाजपा ने आंदोलन किया। पहले बरेली के लोग श्रीनगर में अपना मकान नहीं बना सकते थे। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री ने 370 समाप्त कर लोगों को यह आजादी दी कि वे कश्मीर में कहीं भी गेस्ट हाउस, मकान और धर्मशाला बना सकते हैं। चार परिवार पूरे जम्मू कश्मीर का बजट हजम कर जाते थे।
आतंकियों को मारने से विपक्ष परेशान
आतंकियों को हमने घर में घुस कर के मारा। विपक्ष को इसमें भी परेशानी है। देश वही है संसाधन वही थे लेकिन नेतृत्व बदला तो नजरिया भी बदला। कोरोना पर पूरी दुनिया ने भारत की सराहना की । 135 करोड़ की आबादी को मोदी जी ने सुरक्षित करने का काम किया। विपक्ष को इसमें भी परेशानी है ।
पहले भर्ती निकलते ही शुरू हो जाती थी वसूली
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि हमने कल प्रयाग में कहा है कि माफियाओं की जमीन पर गरीबों,पत्रकारों और वकीलों के मकान बनेंगे। विकास की नई प्रक्रिया चल रही है। स्मार्ट सिटी ,मेडिकल कालेज,एयरपोर्ट,स्कूल, अस्पताल,थाने,चौकी और बैरक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 975 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं चल रही हैं । किसी को भी प्रदेश में अव्यवस्था फैलाने की छूट नहीं है। आने वाले समय में हम नवजवानों को 4 लाख सरकारी नौकरियां दे चुके होंगे। विपक्ष को यही परेशानी है। पहले भर्ती निकलते ही चंद परिवारों के लोग वसूली करने निकल पड़ते थे। मेरे लिए 24 करोड़ की जनता मेरा परिवार है। प्रदेश का कोई भी नवजवान सरकारी नौकरी पा सकता है। सरकारी के साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की पहल हमने की।
फिल्म सिटी से मिलेंगे रोजगार के बड़े अवसर
फिल्म सिटी यूपी में आ रही है इससे भी युवाओं को रोजगार के व्यापक आवसर मिलेंगे। बरेली का एयरपोर्ट विकसित हो रहा है। यहां आधुनिक अस्पताल बन रहे हैं इसका लाभ बरेली के लोगों को मिलेगा। हम मजबूती से विकास की परयिजनाओं को गांव कस्बों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं ।