सीएम योगी आदित्यनाथ ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ किया वर्चुअल संवाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राम पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित किया जाए। प्रत्येक गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की दिशा में कार्य किए जाएं। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए जन समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक गांव में सुबह के समय साफ-सफाई, दोपहर को सेनेटाइजेशन तथा रात को फाॅगिंग कराया जाए। उन्होने कहा कि साफ-सफाई और स्वच्छता से ही संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने जनपद के मुजफ्फराबाद ब्लाक के जमालपुर मस्त के प्रधान श्री कुर्बान अली से भी संवाद किया
मुख्यमंत्री द्वारा आज उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास पर ध्यान दें। उन्होने कहा कि गांव को नई तकनीकि से जोडते हुए गांववासियों को अधिक से अधिक सुविधा गांव में ही उपलब्ध कराने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान निगरानी समितियों की अध्यक्षता करते हुए प्रतिदिन घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य करें तथा सर्दी, खांसी, जुकाम आदि लक्षणयुक्त व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराने का कार्य करें। इसके पश्चात 24 घण्टे के अन्दर रैपिड रैस्पोन्स टीम के माध्यम से उसका कोरोना टैस्ट कराएं। जब तक रिपोर्ट न आ जाए उस व्यक्ति को ईधर-उधर मत घूमने दें। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी जाए और उन्हे ग्राम पंचायत भवन अथवा विद्यालय में रोककर टैस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही घर जाने दें। उन्होने कहा कि बरसात के मौसम में अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए अभी से साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाएं।
योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अब बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराने का कार्य करे। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत भवन को ग्राम सचिवालय के रूप में शीघ्रता से विकसित किया जाए जिससे ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से शहर अथवा कस्बों में न जाना पडे। उन्होने कहा कि ग्राम स्तर पर पब्लिक एडेªस सिस्टम का प्रयोग लोगों को जागरूक करने में किया जाए और उन्हे मास्क का प्रयोग करने, टैस्टिंग कराने तथा टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि ग्राम प्रधान सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से प्रत्येक पात्र को लाभ दिलाएं। उन्होने कहा कि कोई भी गरीब अथवा पात्र व्यक्ति आवास योजना से वंचित न रहने पाए। ग्रामीण क्षेत्र में विधवा, निराश्रित और वृद्ध महिलाओं को पेंशन का लाभ दिलाया जाए। कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहने पाए।
वर्चुअल संवाद के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहारनपुर जनपद के मुजफ्फराबाद ब्लाक के जमालपुर मस्त के प्रधान कुर्बान अली से वार्ता की। उन्होने कुर्बान अली को प्रधान बनने पर बधाई दी और गांव में साफ-सफाई तथा गांव के विकास के लिए भविष्य की कार्ययोजना के बारे में पूछा। उन्होने कहा कि गांव में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए तथा सरकार की योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित किया जाए। कुर्बान अली ने गांव में पानी की टंकी तथा ब्लाॅक मुजफ्फराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विस्तार की अपील की जिस पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की टंकी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का विस्तार किया जायेगा।
वर्चुअल संवाद के दौरान पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चैधरी, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल तथा एन0आई0सी0 सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, उप निदेशक पंचायत हरिकेश बहादुर सिंह तथा जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह उपस्थित रहे।