यह बजट गांव किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों की आकांक्षाओं का बजट है : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। बजट के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस बजट को देश का वाइब्रेंट बजट बताया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह बजट गांव किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों की आकांक्षाओं का बजट है।
आयकर दरों से कमी से निम्न मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। शिक्षा स्वास्थ्य, जल संरक्षण, पर्यावरण और तकनीक को इस बजट में महत्व दिया गया है। लघु और मध्यम उद्योग, स्टार्टअप व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग क्षेत्र में सुधार से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय बजट को भारत का वाइब्रेंट बजट बताते हुए इस दशक का पहला बजट प्रस्तुत करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” को साकार करने वाला बजट है। जन आकांक्षाओं को समर्पित गांव किसानों युवाओं महिलाओं पर गरीबों की परवाह करने वाला बजट है।