रघुवर दास ने झारखंड की राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
झारखण्ड में अब जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय हो गया है | वहीँ रुझानों को देखते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया | इससे पहले, रघुबर दास ने ट्वीट कर कहा था, ‘झारखंड की जनता के जनादेश को नमन | झारखंड के विकास के लिए सदैव काम करता रहूंगा, यही मेरा संकल्प है | सभी मतदाताओं और कार्यकर्ता साथियों का आभार |’
इस्तीफे के बाद सीएम रघुवर दास ने कहा, ‘राज्यपाल ने नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है | बीजेपी और हमारी अपेक्षा के अनुरूप जनादेश नहीं मिला | हमने पांच साल में राज्य में विकास किया | हम हार की समीक्षा करेंगे |’ उन्होंने हेमंत सोरेन और उनके गठबंधन को जीत की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि विकास के काम को नई सरकार आगे बढ़ाएगी |