CM Yogi के मीडिया सलाहकार ‘मृत्युंजय’ का अतीक अहमद से जुड़ा नाम, करोड़ों के भ्रस्टाचार का मामला!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में यूपी के लोकायुक्त को एक औपचारिक शिकायत सौंपी है, जिसमें करोड़ों के लेनदेन और कंपनियों से जुड़ी अनियमितताओं की जानकारी दी गई है।
सरकारी पद पर रहते हुए निजी कंपनी संचालन का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मृत्युंजय कुमार ने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पद पर रहते हुए एमएसबी क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में अपनी संलिप्तता बरकरार रखी। इस कंपनी को राजभवन कॉलोनी के सरकारी पते पर रजिस्टर कराया गया था और भले ही उन्होंने 2018 में इस्तीफा दिया, लेकिन दस्तावेज़ों के अनुसार अब भी उसी ईमेल आईडी से कंपनी संचालित हो रही है।
संदिग्ध लोन और विज्ञापन घोटाले की जांच की मांग
शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त कंपनी को भव्या ब्रॉडकास्ट प्राइवेट लिमिटेड से 1.85 करोड़ रुपये और शाइन सिटी इंफ्राप्रोजेक्ट से 3.29 करोड़ रुपये का लोन मिला। वहीं एक अन्य मीडिया कंपनी सेंटिनल ब्रॉडकास्टिंग से 20 लाख रुपये का लोन प्राप्त किया गया। इतना ही नहीं, भव्या ब्रॉडकास्ट के एक न्यूज़ चैनल को यूपी सूचना विभाग से करोड़ों के विज्ञापन भी दिलवाए गए।
शाइन सिटी से संबंध, अतीक अहमद की फंडिंग का भी जिक्र
शिकायत में हजारों निवेशकों से हजारों करोड रुपए ठगने वाले शाइन सिटी कंपनी पर दर्ज 550 से अधिक मुकदमों का हवाला देते हुए कहा गया कि पुलिस ने इन मामलों की जांच में लापरवाही बरती। साथ ही, इस कंपनी में मृतक माफिया अतीक अहमद की फंडिंग की बात भी सामने आई है।
गंभीर भ्रष्टाचार की आशंका, निष्पक्ष जांच की मांग
अमिताभ ठाकुर ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए क्योंकि प्रथम दृष्टया यह गंभीर स्तर के भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त को भेजी गई शिकायत में सभी दस्तावेज़ और लेन-देन का विवरण भी संलग्न किया गया है।