अवैध कब्ज़े के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नें बोली यह बातें 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नें मुख्य सचिव को उनकी संप्पतियों की जांच करने के आदेश दिये

अवैध कब्ज़े के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नें बोली यह बातें

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के कालीघाट इलाके में रहती हैं, जो अपने काली मंदिर के लिए मशहूर है. वही बीजेपी नें आरोप लगाया है कि कोयले का सारा पैसा कालीघाट जा रहा है |

इस बात पर ममता बनर्जी नें बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कोयले घोटाले की आय कालीघाट (उनके आवास) जा रही थी, लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी नें किसी का नाम नहीं लिया है, सीएम ममता बनर्जी नें पूछा, “क्या पैसा माँ काली के पास जा रहा है.”

बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नें मुख्य सचिव को उनकी संप्पतियों की जांच करने के आदेश दिये, साथ ही उन्होंने बोला कि अगर मेरी कोई संपत्ति अवैध पायी जाती है तो उस पर बुलडोजर चला दे |

ममता बनर्जी नें केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि आप हमें पैसे (केंद्र की तरफ से मिलने वाली मदद, जीएसटी का पैसा) नहीं दे रहे है. मैं यह बात करने पीएम के पास जाती हूं तो बीजेपी के लोग कहते हैं कि मैं सेटिंग करने गयी हूं. लेकिन मैं सेटिंग करने में सक्षम नहीं हूं, यह खूबी मेरे अंदर नहीं है |

ममता बनर्जी नें बीजेपी के ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर उन्होंने इस तरह की राजनीति पहले देखी होती तो सन्यास दे दिया होता, उन्होंने कहा वे कह रहे हैं कि कोयले का सारा पैसा कालीघाट जा रहा है, कालीघाट में कहां? मुझे बताओ? उन्हे जो भी मदद चाहिए, मैं देने को तैयार हूं. साथ ही उन्होंने बोला कि कोई भी हर समय लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकता है |

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button