CM केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा सिधाना कहा आप अपने वादों से जनता का मज़ाक़ बना रहे हैं !
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब काफी नज़दीक हैं | इस चुनाव से पहले दिल्ली में राजनीती तेज़ हो गई है | केजरीवाल सरकार को भरोसा हैं की दिल्ली के लोग उन्हें वोट देंगे | केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सामने अपने 5 साल की रिपोर्ट कार्ड भी पेश की | वहीँ बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के 5 साल को धोखाधड़ी का नाम दिया है | ऐसे में आज अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है | उन्होंने मनोज तिवारी के बयान पर अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है की हमसे 5 गुणा सब्सिडी देंगे? मतलब? 200 यूनिट की बजाय 1000 यूनिट बिजली फ़्री देंगे? 20 हज़ार लीटर की बजाय 1 लाख लीटर पानी फ़्री देंगे? ऐसे वादों से आप जनता का मज़ाक़ बना रहे हैं। दिल्ली चुनाव के पहले किसी भी एक भाजपा शासित राज्य में लागू तो कीजिए?
हमसे 5 गुणा सब्सिडी देंगे? मतलब?
200 यूनिट की बजाय 1000 यूनिट बिजली फ़्री देंगे? 20 हज़ार लीटर की बजाय 1 लाख लीटर पानी फ़्री देंगे?
ऐसे वादों से आप जनता का मज़ाक़ बना रहे हैं। दिल्ली चुनाव के पहले किसी भी एक भाजपा शासित राज्य में लागू तो कीजिए? https://t.co/KfaEmEpy9K
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2020
बता दे की एक पोस्ट में बताया जा रहा था कि मनोज तिवारी ने कहा कि “हम सब्सिडी बंद नहीं करेंगे बल्कि AAP सरकार से 5 गुना ज़्यादा देंगे.” जिसके बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है | दिल्ली में केजरीवाल ने कहा है की इस बार में दिल्ली के काम पर वोट डाले जाएंगे | वहीँ बीजेपी की तरफ से अमित शाह और पीएम मोदी ने भी जनता को संभोधित किया था और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा |