फिर केंद्र पर बरसे CM केजरीवाल, कहा- वैक्सीनेशन में की देरी, दिल्ली में टीके की किल्लत
दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर दिल्ली (Delhi) में कोरोना वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि देशभर में कई टीका (Corona Vaccine) केंद्र बंद हो गए हैं. इस महामारी के दौरान कई नए केंद्र खोलने चाहिए थे, लेकिन मौजूदा केंद्र भी खोलने पड़ रहे है. कोरोना टीका का भारी किल्लत है. देश के लोगों को सही समय पर टीका लगा दिए जाते तो कोरोना के दूसरे लहर में कई जिंदगियां बचाई जा सकती थी. उन्होंने कहा कि भारत ने टीकाकरण में 6 महीनों की देरी कर दी. अपने लोगोंं को वैक्सीन देने के बजाय दुनिया के दूसरे देशों को भेज रहे थे.
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दुनिया की पहली वैक्सीन भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई. इसका उत्पादन बढ़ाकर देश के लोगों को टीका लगाया जा सकता था. दुख इस बात की है कि आज भी हम सचेत नहीं हुए है. केंद्र ने राज्यों से कहा कि वे टीका खरीदे. करीब सभी राज्य टीका खरीदने के लिए यहां वहां संंपर्क करने में जुट गई. लेकिन जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराये गए टीका के अलावा कोई भी राज्य एक भी टीका की व्यवस्था नहीं कर पाया.’
केंद्र सरकार से अपील
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये वक्त देश के 36 राज्य और संघ शासित प्रदेशों को टीम इंडिया बन कर केंद्र के साथ काम करने का है. कोरोना के खिलाफ लड़े जा रहे इस युद्ध में देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के लिए हमें राज्यों को बंटकर नहीं बल्कि एकजुट भारत के तौर पर आगे बढ़ना होगा. उन्हें कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री केंद्र के साथ काम करने के लिए तैयार है. आप टीका लाकर दीजिए. हमारा काम है टीकाकरण का वो हम करेंगे.