वादे का सच्चा निकला ये सीएम, चुनाव जीतते ही किसानों को 12,500 रुपया सालाना देने का ऐलान
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है | जगमोहन रेड्डी ने किसानो को एक बड़ी राहत दी है | आंध्र प्रदेश में 15 अक्टूबर से ‘रायतू भरोसा’ योजना लागू होने जा रही है | इस योजना के तहत किसानों को हर साल 12,500 रुपये दिए जाएंगे | इस घोषणा के ऐलान से पहले सीएम जगन रेड्डी ने टीडीपी सरकार की ‘अन्नदाता सुखीभव योजना’ को रद्द कर दिया | आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार ने फरवरी 2019 में चुनाव से पहले इस योजना को प्रस्तुत किया था | इस योजना के जरिए सरकार ने किसानों को 10 हजार रुपये देने का वादा किया था |
मुख्यमंत्री बनने के बाद जगनमोहन रेड्डी ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं | रेड्डी इससे पहले वृद्धों, युवाओं और आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी इसी तरह की घोषणा कर चुके हैं |
जगन रेड्डी ने मुख्यमंत्री बनाते ही कई बड़े फैसले लिए है जिससे आंध्र प्रदेश में कई बड़े बदलाव भी हुए है | आंध्र के लोग जगन रेड्डी के सभी कामो से बेहद खुश भी है क्योकि इन्होने लोगो के हित में काम किया है | जगन रेड्डी के सीएम बनने के बाद आंध्र प्रदेश में मेडिकल और हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत कार्यकर्ताओं की सैलरी में तीन गुना से अधिक की वृद्धि की गई है | कार्यकर्ताओं को अब 3 हजार के स्थान पर 10 हजार रुपये वेतन मिलेगा |