सीएम अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, ईडी की रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ी।
शराब घोटाले पर पेशी से पहले केजरीवाल ने कहा–जनता जवाब देगी।
नई दिल्ली: दिल्ली के शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम दोपहर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंची।जहां ईडी और केजरीवाल दोनों की तरफ से जोरदार दलीलें दी गईं।दलीलें सुनने के बाद अदालत ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी।
ईडी के वकील एसवी राजू ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल के बयान रिकॉर्ड हुए हैं, वे गोलमोल जवाब दे रहे हैं।उनका बाकी आरोपियों के साथ आमना-सामना कराना है। इसके अलावा केजरीवाल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के पॉसवर्ड नहीं बता रहे हैं।वह कह रहे हैं कि वकीलों से बात करके देंगे।
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि वह कुछ कहना चाहते है, इस बात की कोर्ट से इजाजत मांगी। कोर्ट ने कहा कि आप लिखित में दे दीजिए तो केजरीवाल ने कहा कि प्लीज मुझे बोलने दीजिए।