शटर बंद कर चोरी चुप्पे विक्रय कर रहा था सामान, निगम अधिकारी आए और गोविंद टेक्सटाईल्स मिल्स की दुकान को किया सील
बुरहानपुर के साड़ी बाजार स्थित गोविंद टेक्सटाइल्स मिल पर दुकानदार गोविंद देवकर द्वारा बिना अनुमति के चौरी चुप्पे सामान बेचने व दुकान में भीड़ इकट्ठा करने की सूचना मिलने पर नगर पालिका निगम की टीम ने मौके पर पहुच कर अचानक दबिश दी। जहा देखने मे आया की दुकान मालिक दुकान का शटर अंदर से बंद कर 10 से अधिक ग्राहकों को सामान का विक्रय कर रहा था अचानक अधिकारियों के पहुचते ही दुकानदार मे घबराहट मच गई। वही आसपास के दुकानदार भी सकते मे आ गए। गोपाल महाजन फ्लाइंग स्कॉट अधिकारी, कमलेश पाटिदार, अनिल गंगराडे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे पंचनामा बनाया और दुकान को सील किया। वही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी दुकानदार को कोतवाली थाना लाई और कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर विभिन्न धारों में केस दर्ज किया। दुकानदार अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ कर घंटों गिड़गिड़ाते रहा लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं मानी और पूरी कार्यवाही की। वही दुकानदार ने अपनी गलती कैमरे के सामने भी स्वीकारी!