वाॅटरबाॅडी को चिन्हित कर उनकी हो साफ-सफाई:तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने जिलाधिकारियों से कहा कि बरसात के पानी के संरक्षण के लिए सभी तालाबों, वाॅटरबाॅडी को चिन्हित कर उनकी साफ-सफाई व गहरा करने का कार्य कराकर उन्हें रिस्टोर कराया जाये।
श्री तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां आयोजित बैठक में जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन (सीटीआर) योजना की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैच द रेन योजना के तहत सभी जिलो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल के संचयन एवं संरक्षण के कार्य कराये जाने हैं।
उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि बरसात से पहले सभी तालाबों, वाॅटरबाॅडी को चिन्हित कर उनकी साफ-सफाई व गहरा करने का कार्य कराकर उन्हें रिस्टोर कराया जाये। उन्होंने कहा कि यदि कही पर कोई अतिक्रमण है तो उसे हटवाने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। नगरीय क्षेत्रों में तालाबों व जल क्षेत्रों के पुर्नजीवन का कार्य नगर निगम/नगर पालिकाओं आदि के द्वारा कराया जायेगा। अभियान के तहत सरकारी भवनों में रूफ टाॅप वर्षा जल संचयन से सम्बन्धित कार्यों को भी सम्मिलित किया जायेगा। अभियान में समाज के सभी वर्गों/श्रेणी के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव व पंचायती राज ने जल शक्ति अभियान, प्रमुख सचिव नमामि गंगे ने जल जीवन मिशन व अटल भूजल योजना, प्रमुख सचिव आवास ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा प्रमुख सचिव पर्यावरण ने जल संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों आदि की जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकरीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button