किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरी सपा, पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, सपा के कार्यकर्ता बैठे धरने पर

बीजेपी सरकार की कृषि नीतियों के विरोध में व किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर गोरखपुर जिले के सपा कार्यकर्ताओं ने खोराबार ब्लॉक पर किसान विरोधी पदयात्रा निकाला । यह पदयात्रा खोराबार से होते हुए मोतीराम अड्डा तक जाना था। परंतु भीड़ व किसानों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं को टुकड़ों टुकड़ों में बांटकर घेराबंदी कर दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नही माना पुलिस प्रशासन के मना करने के बाद कार्यताओं को पुलिस रोकती रही ।लेकिन पुलिस ने पदयात्रा न निकले जिसको लेकर सपा कार्यताओं को अलग अलग टुकड़ी बना कर रोक दिया जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई नाराज सपा के कार्यकर्ता पुलिस से झड़प के बाद
खोराबार ब्लॉक के समक्ष सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष कपिल मुनि ने ने बताया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से किसान विरोधी नीतियों को लेकर किसान के समर्थन में एक पद यात्रा निकाल रहे थे इस दौरान पुलिस ने हमारे साथ हाथापाई की और हमें आगे नहीं जाने दिया तत्पश्चात हम लोग यही धरने पर बैठे हैं।

Related Articles

Back to top button