हिमाचल में निकाय चुनाव का बिगुल बजा, 10 जनवरी को होगा मतदान
शिमला। हिमाचल में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। प्रदेश की 50 स्थानीय निकाय में चुनाव 10 जनवरी को होगा। चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्र 24, 26 व 28 दिसंबर को भरे जाएंगे। 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 31 दिसंबर शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुुनावी अधिसूचना घोषित होने के साथ ही प्रदेश के 50 निकाय क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग पी. मित्रा ने चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक इन निकाय क्षेत्रों में 12 जनवरी को चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक आचार संहिता लागू रहेगी। अर्थात न तो किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी का तबादला निकाय क्षेत्रों में होगा और ना ही उद्घाटन व शिलान्यास सरकार कर सकेगी।
प्रदेश में 61 नगर निकाय हैं। इनमें सोलन, मंडी, पालमपुर को सरकार ने बीते दिनों नगर निगम बनाया। साथ ही धर्मशाला व शिमला पहले से ही नगर निगम हैं। शिमला नगर निगम के चुनाव 2022 में होने हैं। धर्मशाला ,सोलन , मंडी व पालमपुर के चुनाव मार्च में करवाने का सरकार का फैसला है। इन 5 नगर निगमों के अलावा प्रदेश में 56 स्थानीय निकाय हैं। 50 नगर निकायों में चुनाव होने हैं। अक्तूबर माह में सरकार द्वारा गठित अंब, चिडग़ांव, नेरवा, निरमंड, आनी व कंडाघाट स्थानीय निकायों का चुनावी कार्यक्रम निर्वाचन आयोग बाद में जारी करेगा। जिन 50 स्थानीय निकायों में चुनाव होने हैं उनमें 29 नगर परिषद व 21 नगर पंचायतें शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 31 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लेने का वक्त समाप्त होनें के बाद निर्वाचन अधिकारी चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों व उन्हें आबंटित चुनाव चिन्हों को सार्वजनिक करेंगे। नामांकन पत्रभरने की प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही 24 दिसंबर को मतदान केंद्रों की सूची निकाय मुख्यालय में चस्पां होगी।
अधिसूचना के मुताबिक 10 जनवरी को मतदान प्रात: 8 से सांय 4 बजे तक होगा। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही मतगणना निकाय मुख्यालय में होगी। इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित होंगे। 12 जनवरी तक आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।