महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा नागरिकता संशोधन कानून !
नागरिकता संशोधन कानून देशभर में 10 जनवरी से लागू होने वाला है। इस कानून को लेकर अभी भी देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। विपक्ष लगातार CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। वहीं कई राज्यों में जहां बीजेपी सरकार नहीं है वहां इस कानून को लागू करने पर अभी भी संशय बना हुआ है।
गैर बीजेपी राज्य में वहां की सरकार नागरिकता संशोधन कानून को अपने राज्यों में लागू करने नहीं देना चाहती है। वहीं अब महाराष्ट्र सरकार का भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान आया है। महाराज सरकार में मंत्री और राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने सीएम को लेकर कहा कि हमारी भूमिका स्पष्ट है हम CAA को महाराष्ट्र में लागू नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह न्यायालय का फैसला आने का भी इंतजार करेंगे। आघाडी सरकार का कहना है कि वे राज्य में सीए को लागू नहीं होने देंगे।