चोरो का प्लान जानकर रह जाएंगे दंग, बंद मकान से ऐसे उड़ाए इतने लाख रुपए
जैसलमेर, राजस्थान में जोधपुर में चांदपोल में स्थित जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक बंद मकान में करीब 65 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने जैसलमेर में दो नकबजनों को गिरफ्तार करके उनसे चोरी का माल बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहर के अंदरूनी क्षेत्र जय नारायण व्यास कॉलोनी में अभिषेक व्यास परिवार सहित नाथद्वारा गया था। उसके जाने के बाद नकबजनों ने सूने घर में अलमारियों एवं संदूकों के ताले तोड़कर 115 तोले सोने के जेवर, तीन किलो चांदी और तीन लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने भगवान के मंदिर में चढ़ाए गए आभूषण तक चुरा लिये।
ये भी पढ़ें-वैक्सीन चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ ‘पैरामैडिक ऑफ द ईयर’, जानें पूरा मामला
पुलिस ने इसके बाद मामले की गहन जांच पड़ताल के बाद शहजाद उर्फ बबलू और उसके भाई कालू काे जैसलमेर में धर दबोंचा। उनसे चोरी का काफी माल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बबलू बहुत शातिर नकबजन है। उसके ऊपर पहले से कई मामले विचाराधीन हैं। पूछताछ में उसने 12-13 और चोरियों का खुलासा किया है। यह दिन में गलियों में सब्जी बेचने का काम करता। इस दौरान सूने पड़े मकानों की रैकी कर लेता और रात में वहां चोरी करने पहुंच जाता।