Chitrakoot visit : सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर, जाना हाल

 

चित्रकूट: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) इस वक्त चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने चित्रकूट में घूम कर चित्रकूट के लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं और चित्रकूट में देख रहे हैं जो विकास (DEVLOPMENT) सपा सरकार में हुआ था वह विकास आगे हुआ कि नहीं। आपको बता दें कि अखिलेश यादव कल 7 जनवरी को चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचे कार्यकर्ता सम्मेलन और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद और आज 8 जनवरी को वह चित्रकूट की जनता से मुलाकात की है साथ में श्री कामदगिरि परिक्रमा भी की श्री कामधेनू मंदिर में पूजा अर्चना भी की इसी दौरान अखिलेश यादव ने कई स्थानीय लोगों से मुलाकात की यहां तक की एक दुकान पर अखिलेश यादव रुक कर बच्चों के लिए खिलौने भी खरीदें।

खिलौने बेच रही महिला से पूछा हालचाल

न्यूज़ नशा (NEWSNASHA) के चित्रकूट के रिपोर्टर ने बताया कि जब अखिलेश यादव रास्ते से गुजर रहे थे तो उनकी नजर उस दुकान पर पड़ी जहां पर एक महिला बैठी हुई थी और उसके दुकान ग्राहकों से पूरी खाली थी, अखिलेश यादव उस दुकान पर पहुंचे और वहां से बच्चों (CHILDREN’S) के लिए खिलौने खरीदे, आपको याद होगा कि जिस तरीके से भारत के कई बड़े नेता बच्चों को अपना सबसे प्रिय मानते थे जैसे चाचा नेहरू लाल बहादुर शास्त्री राजीव गांधी उसी उसी तर्ज पर अखिलेश यादव भी बच्चों को अपना काफी प्रिय मानते हैं और बच्चों के हर ख्वाहिशों के लिए काम करते हुए नजर आते हैं चाहे वह लैपटॉप की बात हो या स्मार्ट क्लास की मगर लगता है कि अखिलेश यादव अपना एक अलग ही मिसाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं फिलहाल जब अखिलेश यादव चित्रकूट में खिलौने खरीद रहे थे तो खिलौने बेचने वाली महिला के बारे में भी अखिलेश ने जाना और उसके रोजगार के बारे में भी जाना कि आखिर चित्रकूट का रोजगार कैसा है बातचीत में पता चला कि सही नहीं है

योगी सरकार को दी नसीहत

अखिलेश यादव चित्रकूट में रोप-वे (rope-way) से भी पहाड़ी पर पहुंचे और चित्रकूट के रुके हुए विकास कार्यों पर सरकार से तीखे सवाल भी किए. साथ में यह भी पूछा कि आखिर चित्रकूट के कई मार्गों का विकास काम क्यों उपेक्षित पड़ा है अखिलेश यादव ने योगी सरकार (yogi government) को यह भी नसीहत दी कि भाजपा याद रखें विकास के रंग बहुरंगी और बहुआयामी होते हैं।

Related Articles

Back to top button