अर्जेंटीना में चीन की ‘सिनोफार्म’ वैक्सीन को मिली मंजूरी

ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना ने चीन की कोरोना वैक्सीन ‘सिनोफार्म’ के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।


ला नेशियन अखबार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
देश की नयी स्वास्थ्य मंत्री कार्ला विज्ज़ोटी ने रविवार को सिनोफार्म वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को अधिकृत किया।


ला नेशियन के अनुसार, अर्जेंटीना को अगले गुरुवार को चीनी वैक्सीन की दस लाख खुराक मिलने की उम्मीद है, जो कि पांच लाख लोगों (प्रति व्यक्ति आवश्यक दो खुराक) का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त होगी।

ये भी पढ़े- नाइजर में बारूदी सुरंग विस्फोट, इतने लोगों की हुई मौत

इसके अलावा, अर्जेंटीना को निकट भविष्य में रूसी स्पूतनिक ‘वी वैक्सीन’ की एक नयी खेप भी मिलने की उम्मीद है।


अर्जेंटीना को इस महीने की शुरुआत में भारत से ‘कोविशिल्ड’ ब्रांड नाम के तहत उत्पादित एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की पहली 5,80,000 खुराक भी मिली।
अर्जेंटीना ने फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन को भी मंजूरी दे रखी है।

Related Articles

Back to top button