कोरोना के बढ़ते डेल्टा वेरिएंट के बाद भी तेजी से बढ़ रहा चीन का आयात-निर्यात, देखे हैरान करने वाला आंकड़ा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट (Coronavirus delta variant) के बढ़ने के बावजूद अगस्त में चीन का निर्यात और आयात बढ़ा है. सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में चीन का निर्यात एक साल पहले की तुलना में 25.6 फीसदी बढ़कर 294.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जुलाई की तुलना में भी निर्यात में 18.9 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, इस दौरान आयात 33.1 फीसदी बढ़कर 236 अरब डॉलर रहा है. जुलाई की तुलना में यह 28.7 फीसदी ज्यादा है. चीन के व्यापार के आंकड़ों में अमेरिका और कुछ अन्य बाजारों में संक्रमण में बढ़ोतरी के बावजूद तेजी दर्ज हुई है. संक्रमण में वृद्धि से उपभोक्ता धारणा प्रभावित हुई है.

अमेरिका को चीन का निर्यात 51.7 अरब डॉलर पर पहुंचा
कैपिटल इकनॉमिक्स की शीना यू ने एक रिपोर्ट में कहा कि निर्यात और आयात पिछले महीने लगाए गए अनुमान से कहीं अधिक रहा है. इसकी वजह मजबूत मांग है. हालांकि, आंकड़ों से संकेत मिलता है कि आपूर्ति के मोर्चे पर कुछ दिक्कतें हैं. अगस्त में अमेरिका को चीन का निर्यात एक साल पहले की तुलना में 15.5 फीसदी बढ़कर 51.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जुलाई की तुलना में इसमें 13.4 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस दौरान अमेरिका से चीन का आयात 33.3 फीसदी बढ़कर 14 अरब डॉलर रहा. जुलाई की तुलना में इसमें 25.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

भारत का 45 फीसदी बढ़ा आया

आपको बता दें अगस्त में देश का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 45 फीसदी बढ़कर 33.14 अरब डॉलर पहुंच गया है. हालांकि, आयात में इजाफा होने से व्यापार घाटा भी करीब 60 फीसदी बढ़ा है. अगस्त, 2020 में कुल निर्यात 22.83 अरब डॉलर का था, जो इस साल करीब 45 फीसदी बढ़ गया है.हालांकि, इस दौरान आयात में 51.47 फीसदी इजाफा हुआ और कुल आयात 47.01 अरब डॉलर पहुंच गया. पिछले साल अगस्त में यह 31.03 अरब डॉलर था. आयात बढ़ने की वजह से देश का व्यापार घाटा करीब 60 फीसदी बढ़कर 13.87 अरब डॉलर रहा.

Related Articles

Back to top button