118 चाइनीस एप्स बैन होने पर भड़का चीन, कहा हितों को पहुंचा नुकसान

 

भारत और चीन के बीच विवाद के बाद मामला गंभीर होता जा रहा है। ऐसे में भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है और अब एक बार फिर से 118 नए चाइनीस ऐप बैन कर दिए हैं। इस पर चीन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। चीन की ओर से कहा गया है कि यह एक बड़ा चिंता का विषय है और चीनी कारोबारियों के हितों को नुकसान भी पहुंचा है।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री के हवाले से कहा गया है कि मोबाइल एप्स पर बैन किया गया है उससे चीनी इन्वेस्टर्स और सर्विस प्रोवाइडर के हितों को चोट पहुंची है। चीन इस पूरे मामले पर अपना कड़ा विरोध जता रहा है। बता दें कि भारत लगातार चाइनीस एप्स बैन कर रहा है और हवाला दिया जा रहा है सुरक्षा का। जिससे चीन बुरी तरह से बौखलाया हुआ है।

पिछले कई दिनों से लगातार भारत और चीन के बीच विवाद बना हुआ है इस मौके पर भारत ने चीन के 118 ऐप बैन कर दिए हैं। जिससे चीन को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि 29 – 30 अगस्त के दिन भी चीन ने क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी भारतीय सेना ने चीन की सेना को खदेड़ दिया था। जिसके बाद भारत की यह दूसरी डिजिटल स्ट्राइक कहीं जा रही है।

Related Articles

Back to top button