चीन ने सिंगल रॉकेट के जरिए लॉन्च किये 13 सैटेलाइट
बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को सिंगल रॉकेट के जरिए सफलतापूर्वक 13 सैटेलाइट लॉन्च किये हैं।
इन सैटेलाइट्स में 10 रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स हैं, जिन्हे अर्जनटीना की कंपनी सैटेलॉजिक ने विकसित किया है। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को लॉन्च किया गया सैटेलाइट लॉन्ग मार्च रॉकेट सीरीज के जरिए किया गया 351वां लॉन्च है।
दरअसल चीन पाकिस्तान सहित कई देशों के सैटेलाइट रखने के लिए अपने स्पेस रॉकेट का प्रयोग करता रहा है।
पिछले कई वर्षों में चीन ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस मार्केट में कई कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं। आगे आनेवाले वर्षों में भी चीन अपने लॉन्ग मार्च 6 रॉकेट सीरीज का प्रचार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसी तरह करता रहेगा।