वॉट्सऐप और जीमेल इस्तेमाल करने पर मुस्लिम महिलाओं को हिरासत में ले रहा चीन,
दमन पर उतारू ड्रैगन: कहा- यह साइबर क्राइम
उईगर मुस्लिमों के खिलाफ चीन ने दमन तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के सैनिक और पुलिस उन मुस्लिम महिलाओं को हिरासत में ले रहे हैं जो वॉट्सऐप या जीमेल का इस्तेमाल कर रही हैं। चीन की सरकार इन्हें ‘प्री-क्रिमिनल्स’ बता रही है यानी वे लोग जो भविष्य में गंभीर अपराध कर सकते हैं। इसे साइबर क्राइम भी बताया जा रहा है। चीन की इन हरकतों का खुलासा एक नई किताब ‘इन द कैम्प्स: चायनास हाई-टेक पीनल कॉलोनी’ में किया गया है।
एक स्टूडेंट ने खुलासा किया
इस किताब के बारे में ‘बिजनेस इनसाइडर’ ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है। वैसे तो चीन में वॉट्सऐप और जीमेल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, क्योंकि यहां सरकारी नेटवर्क और मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन कुछ लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए इनका इस्तेमाल कर लेते हैं। वॉशिंगटन में रहने वाली एक चीनी छात्रा शिनजियांग गई थी। वहां उसने वॉट्सऐप और जीमेल का इस्तेमाल किया था। बाद में चीन की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। घटना 2017 के आखिर की है। वेरा झोऊ नाम की इस स्टूडेंट के मुताबिक, 2018 न्यू ईयर के दौरान भी वह जेल में थी।
6 महीने बाद रिहा किया
झोऊ को 6 महीने जेल में रहना पड़ा और बाद में उसे इस शर्त पर रिहा किया गया कि वह नियमों का पालन करेगी और रोज स्थानीय प्रशासन के पास हाजिरी दर्ज कराएगी। चीन में उईगर और हुई मुस्लिम समुदाय हैं। इन पर चीनी सरकार पैनी नजर रखती है। करीब 10 लाख चीनी मुस्लिम हिरासत में हैं और उनके टॉर्चर की कहानियां कई बार दुनिया के सामने आ चुकी हैं।
झोऊ के मुताबिक, उसके साथ 11 और मुस्लिम महिलाओं को हिरासत में लिया गया था। चीन सरकार ने 2017 में प्री-क्रिमिनल्स कानून बनाया था। इसके आधार पर हजारों लोगों को हिरासत में ले लिया जाता है।
लोगों की हाईटेक मॉनिटरिंग का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में ज्यादातर लोगों की हाईटेक मॉनिटरिंग की जाती है ताकि वे सरकार के खिलाफ किसी तरह की ऑनलाइन एक्टिविटी में हिस्सा न ले सकें। जिन लोगों पर जरा भी शक होता है उन्हें प्री-क्रिमिनल्स कानून के तहत हिरासत में लिया जाता है और टॉर्चर किया जाता है। इस कानून में इंटरनेट प्रोवाइडर्स से भी कहा गया है कि वे यूजर्स का डेटा सरकार को मुहैया कराएं।
एक महिला के मुताबिक, उसने वॉट्सऐप इन्सटॉल किया था। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। यह महिला कजाकिस्तान में अपनी सहयोगी से वॉट्सऐप चैट कर रही थी। दूसरी महिला बच्चे के स्कूल के लिए जीमेल लॉगिन कर रही थी।
खबरें और भी हैं…