कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को नहीं होगा कोई खास खतरा, IAP ने जारी की गाइडलाइंस
IAP ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अभी तक बहुत कम संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बच्चों का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. पहले और दूसरे वेब के आंकड़ों के मुताबिक, गंभीर रूप से संक्रमित बच्चों को भी ICU की जरूरत नहीं पड़ी. अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो ये कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चे संक्रमित हो सकते हैं.
IAP ने कहा, ‘अभी तक ऐसी कोई दवा नहीं आई है, जो बच्चों को कोरोना संक्रमित होने से बचा सके. अभी सिर्फ बच्चों के लिए ही वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. बच्चों में बुखार कोरोना वायरस से हुआ है या कोई और इंफेक्शन है, यह पता लगाना मुश्किल है. लेकिन अभी के दिनों में अगर बुखार, खांसी,सर्दी होती है और अगर परिवार में किसी और व्यक्ति को करोना हुआ है तो यह माना जा सकता है कि बच्चे भी संक्रमित हुए होंगे.
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने बताया कि सामान्य तौर पर बच्चों में कोरोना के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार हुआ करता था, लेकिन इस बार दूसरी वेब में जो दिखा गया है कि पेट में दर्द, लूज मोशन भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं. बच्चों का कोरोना का टेस्ट तब कराना चाहिए, जब बुखार तीन दिन से ज्यादा रहे, या फिर घर में कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो. RTPCR या RAT टेस्ट जरूरी है. अगर मां और बच्चे दोनों संक्रमित हैं, तो ऐसी स्थिति में बच्चे को मां के साथ ही रहने देना चाहिए. जब तक मां बहुत ज्यादा गंभीर रूप से बीमार ना हो, तब तक वो बच्चे को ब्रेस्ड फीड करा सकती है.