जाने पहले बाल दिवस किस दिन मनाया जाता था , और अब क्यों आज के दिन मनाया जाता है ।
जाने पहले बाल दिवस किस दिन मनाया जाता था, और अब क्यों आज के दिन मनाया जाता है ।
जाने पहले बाल दिवस किस दिन मनाया जाता था , और अब क्यों आज के दिन मनाया जाता है ।
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद चैत्र में 14 नवंबर 1889 को जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था। नेहरू जी को बच्चों से खासा लगाव था, और बच्चे उन्हें ”चाचा नेहरू” कहकर पुकारते थे। भारत में सन 1964 से पहले तक बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उनके जन्म के दिन 14 नवंबर को ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिए गया।
आज यानी की हार साल 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाया जाता है । भारत के सभी स्कूलों में आज के दिन या तो छुट्टी या फिर पढ़ाई न करा कर बच्चों को खेल मनोरंजन कराया जाता है। बाल दिवस बच्चों के लिए बहुत ही खास दिन माना जाता है । बाल दिवस को बच्चे ही नहीं भी भूल नहीं सकते है। बाल दिवस वाले दिन बच्चों को खाद तौर से ये बताया जाता है की कैसे उनके देश के महान और दिग्गज नेताओं ने और देश वासियों ने आज हम सभी को आजादी को और लेके आया है ।
इसी के साथ बच्चे भी बहुत उत्साह के साथ इस दिन का इंतजार करते है क्योंकि उन्हें पढ़ाई से बचने का एक अवसर मिल जाता है। और वो स्कूल की तरफ से आयोजित किए सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।