बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं- आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आज जनपद लखनऊ की 130 आंगनवाड़ी केन्द्रों को जिला प्रशासन एवं ए0के0टी0यू0 से सम्बद्ध 26 इंजीनियरिंग कालेजों के सहयोग से वितरित की जाने वाली खेलकूद, पठन-पाठन एवं पोषण सामग्री के तीसरे व अंतिम चरण में 55 आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया। आज हुये वितरण कार्यक्रम में शेरपुर मोहनलालगंज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
मोहनलालगंज के शेरपुर में राज्यपाल ने खेल एवं पोषण सामग्री वितरण के पश्चात कहा कि ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इन्हें कुपोषण एवं क्षय रोग से मुक्त कराना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने जन सामान्य से भी अपील की कि वे भी अपने राष्ट्र धर्म का पालने करें तथा यदि कहीं पर भी कुपोषित एवं क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को देखे तो तत्काल सूचना दें ताकि उन्हे गोद लेकर उनकी समुचित देखभाल हो सके।
राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का मैपिंग करने का निर्देश दिया ताकि उनमें सभी प्रकार की सूचनाएं दर्ज हो जायें। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों के मैपिंग से संबंधित साफ्टवेयर का लोकार्पण भी किया