मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब सोनभद्र से 22 नवम्बर को करेंगे पेयजल योजना का शिलान्यास
मिर्जापुर : जिले के सिटी ब्लाक स्थित चंदईपुर में 22 नवंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम रद्द हो गया। अब वे 22 नवंबर को सोनभद्र से ही पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे।
जल शक्ति मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना के लिए मीरजापुर के नौ व सोनभद्र के 14 समेत 23 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास होना था। साथ ही चंदईपुर में जनसभा भी होना तय था। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारी जी-जान से तैयारी में जुटे हुए थे। यही नहीं, जनसभा स्थल चिंहित करने को लेकर अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन कार्यक्रम रद होने से सब बेकार हो गया।
पहले जनसभा के लिए पहले महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज मैदान तय था, फिर धौहां गांव चुना गया। इसके बाद सिटी ब्लाक के चंदईपुर में कार्यक्रम होना तय हुआ। लगातार तीन बार कार्यक्रम रद होने अधिकारियों में खलबली मच गई। फिलहाल चंदईपुर में अब टेंट उखड़ने लगे हैं। साथ ही अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।