उत्तर प्रदेश में आग की घटनाओं से जल्द निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी पहल
अग्नि से सुरक्षा अमूल्य जीवन रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 25 जिलों में 25 अग्निशमन केंद्रों का किया लोकार्पण
25 fire stations 25 districts : अग्नि से सुरक्षा अमूल्य जीवन रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 25 जिलों में 25 अग्निशमन केंद्रों का किया लोकार्पण साथ ही 25 नई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को फ्लैग आफ। इस मौके पर फायर विभाग के डीजी अविनाश चंद्र के साथ तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
25 fire stations 25 districts:-
भव्य कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में विधानसभा के सामने किया गया फायर विभाग को और मजबूत करने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें तमाम हाईटेक उपकरण लगाए गए जिस का अवलोकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। *वही इस मौके पर डीजी फायर अविनाश चंद्र ने कहा कि फायर विभाग में तमाम हाईटेक उपकरण हैं.