मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु को दी श्रद्धांजलि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की जन्मशती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुये अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। कुमार ने कहा है कि फणीश्वरनाथ रेणु ग्रामीण जीवन के जन-सरोकारों से जुड़े साहित्यकार और कथाकार थे। उन्होंने कहा कि रेणु की पहचान अन्य कथाकारों से अलग है और उनकी रचनायें जनमानस के करीब हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी रचनाओं में अनूठी संवेदनशीलता मिलती है। उनके बहुचर्चित आंचलिक उपन्यास ‘मैला आंचल’ ने हिन्दी उपन्यास को एक नई दिशा दी।