सिद्धू के इस्तीफे पर आया सी.एम. चन्नी का बयान
जालंधर : पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस ने राजनीतिक स्तर पर बड़ा घमासान मच गया है। सिद्धू के इस्तीफे के बाद जहां कैशियर गुलजार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं इस मामले में कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी सिद्धू को लेकर कुछ देर पहले ट्वीट किया था। इसके बाद अब एक और बड़ी खबर आ रही है, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है। चन्नी ने कहा है कि उन्हें सिद्धू इस्तीफा दे रहे हैं, इस बात की जानकारी नहीं थी। उन्हें भी अभी थोड़ी देर पहले यह खबर मिली है कि सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू से वह बात करेंगे, अगर उनके दिल में कोई नाराजगी है तो उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी। बताया जा रहा है कि सिद्धू कुछ अफसरों की तैनाती को लेकर खुश नहीं है, जबकि कुछ मंत्रियों के टीम में शामिल किए जाने से भी वह खफा हैं। संभावना जताई जा रही है कि इसी नाराजगी में उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।