मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संगठन में फेरबदल के दिए संकेत, टीएस सिंहदेव बोले- सब कुछ ठीक तो है बदलाव क्यों ?
रायपुर –छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश कांग्रेस संगठन के बदलाव को लेकर चल रही चर्चा में नया प्रश्न उठाया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार के चुनाव में वरिष्ठ नेता प्रदेश में न सिर्फ दोबारा सरकार बनने की बात कह रहे हैं, बल्कि 75 पार का दावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के लिए अच्छी स्थिति है। यदि सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है तो मुझे नहीं लगता है कि अभी बदलाव का औचित्य है। हालांकि सिंहदेव ने कहा कि यह मामला पार्टी के हाईकमान का है। वह अपने हिसाब से ही निर्णय लेते हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करके रायपुर लौटने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संगठन में बदलाव का संकेत दिया था। इसके बाद चर्चा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और सांसद दीपक बैज का नाम आगे चल रहा है। इन दोनों ही नेताओं में से किसी एक को जिम्मेदारी दी जा सकती है। प्रदेश के वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल खत्म हो चुका है। ऐसे में नए अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।