पंजाब-हरियाणा से लेकर UP तक किसानों का दंगल, CM अमरिंदर सिंह ने की केंद्र सरकार से अपील
पंजाब से दिल्ली की ओर कूच के लिए निकले किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। सिंधु बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है, यहां पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। अब इस प्रदर्शन का असर उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है और मेरठ-मुजफ्फनगर में हाइवे को जाम किया गया है।
आपको बता दे की सिंधु बॉर्डर पर एक बार फिर हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे है। पुलिस की ओर से किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। जिससे किसान कुछ पीछे हटे हैं लेकिन कोई वापस नहीं गया है।
केंद्र सरकार से कैप्टन की अपील
वही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो किसानों से तुरंत बात करे और इस प्रदर्शन को रुकवाए। अमरिंदर ने कहा कि किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है, सरकार तीन दिसंबर तक क्यों इंतजार कर रही है।