छत्तीसगढ़:कोरोना से तीन मरीजों की मौत,312 नये मरीज मिले

रायपुर,छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात तक कुल 312 मरीज मिले हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। नये मरीजों की तुलना में आज प्रदेश में कुल 358 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।जांजगीर, दुर्ग और बिलासपुर में आज कोरोना मरीजों की संख्या में काफी ब़ढ़ोतरी हुई है।312 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 99 हजार 462 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 82 हजार 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3967 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार दुर्ग से 31 मरीज ,राजनांदगांव से छह, बालोद से तीन, बेमेतरा और कबीरधाम से एक मरीज ,रायपुर से 11 ,धमतरी से 16, बलौदाबाजार और महासमुंद से 10 ,गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 18 मरीज, कोरबा से 14, जांजगीर चांपा से 32, मुंगेली व गौरेला पेंड्रा मरवाही से दो, सरगुजा से 4 मरीज ,कोरिया से सात ,सूरजपुर से नौ ,बलरामपुर से 6 मरीज, जशपुर से 15 ,बस्तर से बीस, कोंडागांव से 11, दंतेवाड़ा से चार, सुकमा से 22 ,कांकेर से नौ, नारायणपुर से 8 मरीज ,बीजापुर से 11 मरीज और अन्य राज्य से दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

Related Articles

Back to top button