छत्तीसगढ़ : बघेल सरकार ने लिया किसानों के हित में फैसला, हुई जय-जयकार
आज जैजैपुर में कांग्रेस द्वारा भूपेश सरकार के जयकारे लगाए गए। किसानों को 20 क्विंटल धान ख़रीदने का ऐतिहासिक निर्णय देने वाली भूपेश सरकार का सभी ने स्वागत किया। सभी ने पूरे नगर में रैली निकालकर भूपेश बघेल जी आभार प्रदर्शन आतिसबाजी करते हुए हर्ष व्यक्त किया है । आज के कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चंद्रा, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर , बलराम चंद्रा, रामकुमार शास्त्री, अभिषेख स्वर्णकार, टीकाराम कुर्रे राजेश्वरी चंद्रा, निरा सीदार, केंवरा कुर्रे, रुक्मणी कुर्रे, प्रदीप पटेल , सुरेश कुमार , लाभो दास , राजकुमार यादव, कुमार साहू , बलराम वैष्णव, भवानी चंद्रा, फुलदास महंत, संजय चंद्रा , भुपेंद्र साहू , भूनेश्वर चंद्रा, गिरीश चंद्रा सहित सैकडो किसान साथी गण सहित कांग्रेस जन शामिल होकर नुक्कड़ में शमिल हुए। डाँ . चौलेश्वर चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहाँ की भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने किसानों कि आर्थिक उन्नति प्रगति बढ़ती ही रहेगी । जैजैपुर में किसानों की संख्या भारी मात्रा में है। भूपेश बघेल जी ने सदन में प्रस्ताव पास कराकर किसानों के दिल जीता है गर्व से छत्तीसगढ़ के भारत भर में पहचान दिया है । चौलेश्वर चंद्राकर आगे यह भी कहा है कि अब कि बार विधानसभा में जैजैपुर के विधायक बनाना तय है साथ ही आगामी लोकसभा में 11 सीटो पर कांग्रेस की सांसद बनने पर निश्चित ही एथेनाल में परमिशन केंद्र सरकार से लिया जायेगा साथ ही रवि फसल के धान भी सही दाम पर लिया जाएगा।