छत्तीसगढ़: कोरोना से अब तक 752 लोगों की हो चुकी है मौत
रायपुर। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 752 हो चुकी है। वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल 95 हजार 623 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। इनमें से 58 हजार 833 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं और 36038 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि धमतरी जिला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरएस ठाकुर की कोरोना के चलते मौत हो गई। उनके अलावा धमतरी के एक बैंक अधिकारी की भी मौत कोरोना से हुई है लेकिन बीते 5 दिनों में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़ी है। प्रदेश में स्वस्थ होने की दर अब 61.5 प्रतिशत हो गई है। वहीं गुरुवार देर रात तक प्रदेश में 2272 नए संक्रमितों की पहचान की गई हैं और 589 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस बीच 10 मरीजों की मौत हो गई और 1471 मरीजों ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है।
जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में 410 नये मरीज मिले है, वहीं बिलासपुर में 244, दुर्ग में 201, दंतेवाड़ा 169, कांकेर 128, बस्तर 116, राजनांदगांव-धमतरी में 113-113, बलौदाबाजार 91, सरगुजा 68, मुंगेली 66, जांजगीर 51, बीजापुर-कोरबा 50-50, बेमेतरा-सुकमा 46-46, बालोद-कबीरधाम 45-45, महासमुंद-गरियाबंद 44-44, कोंडागांव 36, सूरजपुर 33, बलरामपुर 31, नारायणपुर 12 मरीज मिले हैं।गुरुवार को हुई 10 मौत के मामले में रायपुर में 6 और सूरजपुर, सरगुजा, दुर्ग और सुकमा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।