छत्तीसगढ़ : पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2942 नए कोरोना मरीज मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 2942 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। 11 लोगों की मौत की सूचना है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार 928 है। अब तक 66,860 स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिनमें से शुक्रवार देर रात तक कुल 5,835 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं। अबतक कुल 777 लोगों की मौत हुई है ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटों में 2942 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो रायपुर जिले से सर्वाधिक 580 मरीज, दुर्ग से 396 मरीज, राजनांदगांव से 167 मरीज, बालोद से 62 मरीज, बेमेतरा से 82 मरीज, कबीरधाम से 52 मरीज ,धमतरी से 81 मरीज, बलौदा बाजार से 64 मरीज, महासमुंद से 52 मरीज, गरियाबंद से 70, बिलासपुर से 218, रायगढ़ से 213 मरीज ,कोरबा से 64 मरीज ,जांजगीर चांपा से 156 मरीज, मुंगेली से 47 ,मरीज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से 6,सरगुजा से 56, कोरिया से 26 ,सूरजपुर से 30, बलरामपुर से 13 मरीज, जशपुर से 29 मरीज, बस्तर से 104 मरीज, कोंडागांव से 61 मरीज, दंतेवाड़ा से 133 मरीज ,सुकमा से 37 मरीज ,कांकेर से 63 मरीज, नारायणपुर से 22 ,बीजापुर से 56 एवं अन्य राज्यों के दो नए मरीज मिले हैं ।
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में मात्र 13.41 प्रतिशत लोगों में ही एंटीबॉडी विकसित हुई है। कोरोना कोर कमेटी के सदस्य एवं टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर के पंडा का कहना है कि सीरो सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अब और भी ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता है। मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल एवं इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।