कोरोना काल में सावधानी से मनाएं छठ, बिहार सरकार ने पर्व को लेकर जारी की गाइडलाइन
श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था के महापर्व छठ में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. 20 नवंबर को संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य को तथा 21 नवंबर को सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिए जाएंगे. कोरोना के गाइडलाइन के शर्तों के अनुसार पटना में छठ पर्व मनाया जायेगा.
घाटों पर लगने वाले भीड़ को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने कई दिशा निर्देश दिये हैं. कई घाटों पर लोगों के जाने की मनाही कर दी गयी है. उधर गाड़ियों के घाटों तक जाने पर भी रोक लगा दी गयी. लोगों के साथ किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो.
इसके लिए कई घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. जिसमें बुद्ध घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टी एन बनर्जी घाट, जजेज घाट, वंशी घाट, जहाज घाट, अंटा घाट, सिपाही घाट, बी एन कॉलेज घाट, बालू घाट, खाजेकला घाट, पत्थर घाट, अदरक घाट, रिकाबगंज घाट, पीर मदड़िया घाट, नंदगोला घाट, नूरुउद्दीन घाट,बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट, केशवराय घाट, बांस घाट आदि शामिल है.