Chhath Puja 2020 : छठ के मौके पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, पटना में हर तरफ होगी पुलिस तैनात
Bihar : छठ महापर्व को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने राजधानी में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. छठ के मौके पर सुरक्षा के लिए ढाई हजार जवानों को तैनात किया गया है और 5 अस्थाई थाने भी बनाए गए हैं. प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजाम का मकसद है कि छठ व्रतियों से लेकर पूजा में शामिल अन्य लोगों को किसी तरह की परेशानी ना उठाना पड़े.दीघा, हल्दी छपरा और उलार के पास एक-एक घोड़सवार टीम को तैनात किया गया है. मोकामा से मनेर तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 10 टीमों को तैनात किया गया है. छठव्रतियों को ध्यान में रखते हुए 6 वाटर एंबुलेंस की भी व्यव्सथा की गई है. 150 मोटर बोटों के साथ दानापुर पीपापुल घाट से पटना सिटी भट्ठा घाट तक गंगा नदी घाटों पर तैनात की गई है. गांधीघाट पर एनडीआरएफ ने अस्थायी हेड क्वार्टर बनाया है. इस बारे में एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि हरेक घाट पर जवानों को तैनात किया गया है.