छपरा पुलिस को मिली सफलता गांजा की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 

सोनपुर- वैशाली जिला बिदुपुर से सिवान महाराजगंज जा रहे दो गाजा के तस्कर को सोनपुर पुलिस ने 2 लाख रुपए से ऊपर 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर –छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 19 के रास्ते गाजा जा रहा है इसी बीच सोनपुर बाईपास स्थित लाइन होटल के समीप पुलिस ने नाकेबंदी कर पहले एक शिफ्ट डिजायर कार को जप्त कर लिया उसमें एक कारोबारी को पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ पकड़ लिया।इसी बीच पुलिस को देख कर 10 किलो गांजा के साथ जा रहे दूसरा कारोबारी पुलिस को देख कर सोनपुर के चित्रसेनपुर वाला रास्ता में ऑल्टो को घुमा दिया। पुलिस तब तक पीछा करती उक्त कारोबारी कार लेकर भागने लगा भागने के क्रम में ऑल्टो कार पलट गया। तब तक दोनों कारोबारी कार से उतर कर फरार हो गए। एक कारोबारी बगल के खेत में आनन-फानन में अपना पैंट खोलकर खेती के काम में लग गया। पुलिस पहले ही कारोबारी को पहचान चुकी थी। खेत में काम करते हैं उक्त कार सवार को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान ऑल्टो कार से भी 10 किलो गांजा जप्त कर लिया। इस छापेमारी अभियान में सोनपुर थाना अध्यक्ष अकील अहमद, एसआई राजेश प्रसाद ,अजय कुमार ,निधि कुमारी ,आरती कुमारी ,धर्मेंद्र कुमार आदि थे।

Related Articles

Back to top button