अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की बढ़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल
बॉलीवुड में दबंग गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुरादाबाद की कटघर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है, हालांकि पुलिस ने इसमे 455 दिन जरूर लगा दिए, और ये कार्यवाही भी पीड़ित द्वारा लगातार पीएम और सीएम को ट्वीट करने के बाद हुई है।
दरअसल मामला दो साल पुराना है मुरादाबाद के रहने वाले इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, पीड़ित के अनुसार उन्हें 29 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी, इन मामले में पिछले दिनों सोनाक्षी सिन्हा भी मुरादाबाद आकर अपने बयान दर्ज करा चुकी है, इस प्रकरण में 22 फरवरी 2019 को थाना कठघर में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, अब 100 पन्नो की चार्जशीट दाखिल होने के बाद सोनाक्षी सिन्हा पक्ष की परेशानियां बढ़ गई है, इस पूरे मामले में थाना पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, क्योकि चार्जशीट दाखिल करने में लगने वाले 90 दिनों में उसने चार्जशीट दाखिल ना करते हुए आरोपी पक्ष को फायदा पहुचाने के प्रयास का उस पर कई बार आरोप भी पीड़ित पक्ष द्वारा लगाया जा चुका है।