चारधाम के कपाट बंद करने की तिथियां घोषित
देहरादून। उत्तराखंड चार धाम के शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की तिथियां आज विधि-विधान एवं पंचाग गणना के पश्चात घोषित कर दी गई हैं।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवम्बर को शाम 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिये बंद किये जायेंगे।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर 16 नवम्बर को प्रात: 8.30 बजे बंद किए जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर ही 16 नवम्बर को पूर्वाह्न में बंद होंगे। श्री गंगोत्री धाम अन्नकूट के अवसर पर 15 नवम्बर को पूर्वाह्न में बंद किये जाएंगे।
द्वितीय केदार मदमहेश्वर जी के कपाट 19 नवम्बर को प्रात: 7 बजे बंद होंगे और तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 4 नवम्बर को 11.30 बजे बंद होंगे। मदमहेश्वर मेला 22 नवम्बर को होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण इस साल चार धाम यात्रा समय से शुरू नहीं हो सकी थी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए चार धाम यात्रा का शुभारंभ एक जुलाई से हुआ जबकि 25 जुलाई से कुछ प्रावधानों के साथ चार धाम यात्रा सभी के लिए शुरू हुई थी।